Monday, June 18, 2012

भाग रहे डकैतों ने चौकीदार को दी धमकी

नरपतगंज (अररिया) : मधुरा दक्षिण के वार्ड नं. 10 में तीन फौजियों के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर भागते डकैतों को शिशुआ गांव के समीप चौकीदार ने रोकने की कोशिश की। हालांकि हथियार बंद डकैतों की धमकी सुन चौकीदार भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है कि डकैत रेलवे लाइन से होते हुए खररा धार के रास्ते उत्तर दिशा की और भागे। भाग रहे डकैतों को शिशुआ गांव के निकट ग्राम रक्षा दल के चौकीदार बुद्धुदेव राय ने टार्च जलाकर रोका। इस पर हथियारबंद दर्जनों अपराधियों ने उसे तलवार से काटकर फेंक देने की धमकी दी। डकैतों की धमकी पर चौकीदार साइकिल छोड़ भाग खड़ा हुआ। वो कभी बांसबिट्टी तो कभी मूंग खेत में रात भर छिपता। चौकीदार इतनी दहशत में था कि मूंग की खेत से सुबह चार बजे निकला। नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह डकैतों का पीछा करते हुए उक्त जगह पहुंचे थे लेकिन फिर वे दिशाहीन हो गए।

0 comments:

Post a Comment