भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव से शनिवार की संध्या एक अबोध बच्चे को लेकर भाग रहे कम से कम कथित रूप से आधा दर्जन अज्ञात व्यक्तियों में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों से घिरा पाकर बांकी लोग बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में ग्रामीणों ने पकड़े व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र भरगामा में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति अपना नाम और पता बदल-बदलकर बता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि संध्या 8 बजे कुछ लोग लक्ष्मीनिणं टोला मरनै मुसहरी टोला के कमल ऋषि के पुत्र अजय ऋषि (लगभग 8 वर्ष) को लेकर भागना चाहा। हो हल्ला करने पर ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों को देखकर उक्त अज्ञात भागने लगा। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पकड़ाए अभियुक्त अपना नाम पिंटू तो कभी संन्टू बता रहा था। उसके पास से 12.05.012 का सियालदह दक्षिनेश्वरी टिकट पाया गया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को धारा 109 सीआरडीसी के तहत एसडीओ कोर्ट फारबिसगंज भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment