भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर ने अष्टधातु निर्मित राधा-कृष्ण की मूर्ति चुरा ली। अत्यंत प्राचीन बतायी जा रही इस मूर्ति का वजन लगभग 15 किग्रा है। चोरी की गई मूर्ति की कीमत लगभग 20 लाख आकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ठाकुरबाड़ी का निर्माण व मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. गणेश दत्त मिश्र द्वारा 1940 में की गयी थी। गांव के ही कामेश्वर मिश्र पिछले करीब 26 वर्षो से मंदिर की देखभाल व पूजा-अर्चना कर रहे थे। घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस वक्त मिली जब भूदाता परिवार के सदस्य प्रात: पूजा-अर्चना के लिए मंदिर गए। वहां पूर्व से मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा था तथा मूर्ति मंदिर से गायब थी। मूर्ति चोरी की खबर गांव में फैल गई। बाद में इसकी सूचना स्थानीय भरगामा थाना को भी दी गई। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस तमाम संभावनाओं को आधार मानकर छानबीन कर रही है। जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment