जोकीहाट(अररिया) : पति का मरना किसी औरत के जीवन का सबसे बड़ा हादसा होता है। कुछ ऐसा ही अप्रिय व हृदय विदारक घटना सोमवार को एसबीआई हरदार के सहायक शाखा प्रबंधक की पत्नी मुन्नी गुप्ता के साथ हुआ। मुन्नी ने सोमवार को घटना से एक घंटा पहले अपने पति रास बिहारी साह को खुशी खुशी बैंक के लिए अररिया से विदा किया था। करीब एक घंटे के भीतर मुन्नी गुप्ता को किसी ने मोबाइल पर पति की मौत की सूचना देकर मानों उनकी दुनियां ही उजाड़ दी। रोती विलखती श्रीमती गुप्ता जोकीहाट अस्पताल पहुंची। उनके पति के शव को देखने पहुंची भीड़ से शायद मुन्नी यही कह रही थी कि कोई मेरे उजड़े सुहाग को वापस ला दो मेरे पति की जिंदगी को लौटा दो। काश, ऐसा हो पाता। मुन्नी के विलाप को देख उपस्थित भीड़ की आंखे भी नम हो गयी।
Tuesday, June 19, 2012
कोई मेरे पति की जिंदगी लौटा दे!
जोकीहाट(अररिया) : पति का मरना किसी औरत के जीवन का सबसे बड़ा हादसा होता है। कुछ ऐसा ही अप्रिय व हृदय विदारक घटना सोमवार को एसबीआई हरदार के सहायक शाखा प्रबंधक की पत्नी मुन्नी गुप्ता के साथ हुआ। मुन्नी ने सोमवार को घटना से एक घंटा पहले अपने पति रास बिहारी साह को खुशी खुशी बैंक के लिए अररिया से विदा किया था। करीब एक घंटे के भीतर मुन्नी गुप्ता को किसी ने मोबाइल पर पति की मौत की सूचना देकर मानों उनकी दुनियां ही उजाड़ दी। रोती विलखती श्रीमती गुप्ता जोकीहाट अस्पताल पहुंची। उनके पति के शव को देखने पहुंची भीड़ से शायद मुन्नी यही कह रही थी कि कोई मेरे उजड़े सुहाग को वापस ला दो मेरे पति की जिंदगी को लौटा दो। काश, ऐसा हो पाता। मुन्नी के विलाप को देख उपस्थित भीड़ की आंखे भी नम हो गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment