अररिया : जिला उपभोक्ता की एक बैठक रविवार को सालेहा मार्केट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जेपी विचार मंच के अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति में सदस्य के रूप में मो. अलीमउद्दीन, भूपेन्द्र यादव, देव नारायण झा, इफ्तखार आलम, राजू यादव, अमर कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रकाश भगत, विनीत प्रकाश, मो. सकील एवं मो. रज्जाक का चयन किया गया है। बाद में सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मो. नशीम अहमद गाजी को चुना है।
0 comments:
Post a Comment