रानीगंज(अररिया) : पतंजलि योग समिति द्वारा निर्मित सामग्रियों को उपलब्ध कराने के लिए रविवार को रानीगंज में पतंजलि स्वदेशी केंद्र का उद्घाटन किया पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी प्रो. कमल नारायण यादव द्वारा किया गया।
बिक्री केंद्र का संचालन योग समिति रानीगंज इकाई का कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार के जिम्मे है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव एवं स्वामी बालकृष्ण जी के सानिध्य में संचालित पतंजलि योग समिति द्वारा उत्पादित स्वदेशी सामग्री बिक्री केंद्र पर होगी। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक रेशमलाल, पूर्व चंद्रकिशोर सिंह, डा. रणवीर सिंह, प्रखंड पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष शिवचंद्र कलाकार आदि थे।
0 comments:
Post a Comment