Monday, June 18, 2012

शिविर में खुलेंगे खाते

कुर्साकांटा : इंदिरा आवास के चयनित लाभुकों को प्रत्येक पंचायत में विकास शिविर लगाकर बैंक खाते खोले जायेंगे यह जानकारी बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय ने दी। बताया कि दिनांक 20 जून रहटमीना, सौरगांव 21 जून को पहुंसी एवं हरिरा, 22 जून को सिकटीया डुमरिया, 23 जून को शंकरपुर जागीर परासी 25 जून को कुर्साकांटा एवं कमलदाहा 26 जून को लैलोखर एवं कुआड़ी एवं 27 जून को लक्ष्मीपुर पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment