Tuesday, June 19, 2012

अवैध शराब बेचते तीन पकड़ाए

अररिया : बैरगाछी पुलिस रविवार की रात दो अलग अलग जगहों पर छापा मार कर अवैध ढंग से शराब बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में पुलिस ने दोनों जगहों से 60 लीटर देशी शराब भी जब्त करने में सफलता पायी है। तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल दिया गया है। बैरगाछी में पदस्थापित पीएसआई सज्जाद हुसैन ने बताया कि गुप्त सुचना पर सलायगढ़ में छापा मारा गया तो वहां चमरू ऋषिदेव नामक व्यक्ति शराब बेचते पकड़ाया। उसके पास करीब 100 पाउच देशी शराब पाया गया। इसके बाद अररिया बस्ती में राजेन्द्र कुमार झा एवं नरेन्द्र कुमार झा को 50 पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया।

0 comments:

Post a Comment