फारबिसगंज (अररिया) : जोगबनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेल के विवाद में नौ वर्षीय बालक दिलखुश की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह फारबिसगंज थाना अंतर्गत मझुआ वार्ड संख्या 12 निवासी विमल पैक का पुत्र था। कुछ दिनों पूर्व वह अपने नाना बैजनाथपुर (जोगबनी) निवासी सगम लाल मंडल के यहां आया हुआ था। श्री मंडल ने फारबिसगंज थाने में बैजनाथपुर के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार शाम बैजनाथपुर के ही एक दूसरे बालक शशिकांत के साथ खेलने के क्रम में दिलखुश का झगड़ा हो गया, जिससे मारपीट की नौबत आ गई और विवाद बढ़ने पर गांव के ही विरेन मंडल, रामदेव मंडल और सुरेन ने मिलकर उनके नाती दिलखुश की गला दबाकर हत्या कर दी।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि बालक का शव अंत्यपरीक्षण हेतु अररिया भेज दिया गया है और सूचक के आवेदन को जोगबनी थाना अग्रसारित किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment