Monday, February 28, 2011

पुण्य तिथि पर याद किये गये शहीद संतोष कर्ण


अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई अररिया द्वारा स्थानीय शिवपुरी मोहल्ला अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में शहीद छात्र नेता संतोष कर्ण की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने शहीद संतोष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर अभाविप के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि शहीद संतोष कर्ण का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने संतोष कर्ण द्वारा प्रारंभ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने की अपील की।
समारोह को नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. एसके झा, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष प्रो. विरेन्द्र मिश्रा, प्रो. अभिनव सिंह, शिशिर कुमार राय, चंदन मिश्र, लालती मरांडी, कृष्णा हेम्ब्रम, नितेन्द्र आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment