Sunday, February 27, 2011

अज्ञात युवती का शव बरामद

भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के बैजू पट्टी गांव स्थित बिलैनिया नदी के पश्चिमी तट से भरगामा पुलिस ने शुक्रवार की रात सर कटी युवती का शव बरामद किया है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के अररिया भेज दिया है। युवती की उम्र 20-25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। वह लाल रंग का सलवार सूट पहने थी। मौके पर पहुंची भरगामा पुलिस ने गायब सर की खोजबीन भी की लेकिन सफलता नहीं मिली।

0 comments:

Post a Comment