जोगबनी (अररिया) : नोबेल मेडिकल कालेज व अस्पताल नेपाल में सबसे बड़े मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के रूप में विकसित हुआ है। यहां वर्ष 2011 तक 1200 शय्या वाले अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। वहीं तीन वर्ष के अंदर यहां दो हजार बेड की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। उपरोक्त बातें नोबेल मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार शर्मा ने कालेज परिसर स्थित सभा कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि पूर्वाचल के 16 जिले व सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों ओर (नेपाल-भारत) के पंचायतों के लगभग चार लाख से अधिक गरीबों को कूपन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा का लाभ कम दरों पर शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर बोर्ड आफ डायरेक्टर इंदिरा शर्मा, डा. योगेन्द्र उपाध्याय, डा. विदुर बस्ती, डा. निरंजना कुमार, दिपेश राई, अजीत देव, मोहन भंडारी, विक्रम निरौला, अशोक पांडेय सहित एफएम प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment