फारबिसगंज(अररिया) : पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बिहार वासियों एवं खासकर पूर्णिया और सहरसा प्रमंडल के लोगों के लिए घोर निराशाजनक बताया है। श्री पासवान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अति महत्वपूर्ण स्टेशन जोगबनी से पटना के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा रांची, वाराणसी, बंगलोर आदि स्थानों के लिए शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेनों का परिचालन आवश्यक था जिसे बजट में अनदेखी की गयी। कहा कि इसी तरह फारबिसगंज, सहरसा आमान परिवर्तन, फारबिसगंज खवासपुर कुर्साकाटा गलगलिया एवं अररिया रानीगंज सुपौल नयी रेल लाईन परियोजना का रेल बजट 2011 में जिक्र नहीं किया जाना क्षेत्र की जनता के लिए दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने दोनों प्रमंडलों के सांसदों से आग्रह किया है कि वे एकजुट होकर क्षेत्र की जनता के हित में रेलमंत्री एवं रेल बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष लंबित परियोजनाओं और नयी ट्रेनों की मांग पूरजोर तरीके से करें ताकि पूरक बजट में रेलमंत्री इनकी घोषणा करने को बाध्य हो।
0 comments:
Post a Comment