Tuesday, March 1, 2011

प्रावि थुभड़ी में बंटी पोशाक राशि


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के केसर्रा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय थुबड़ी में सोमवार को प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी शर्मा ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया। प्र.अ. ने बताया कि महादलित, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की संख्या इस विद्यालय में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि पोशाक राशि मिलने से दलित बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका बीबी शाबरी बेगम वार्ड सदस्य बन्नू मांझी, नागेश्वर पासवान, संहगू मांझी, रोहित मांझी, द्विजेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment