बथनाहा (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत अंतर्गत महेशपट्टी ग्राम में आयोजित रामनाम अश्वमेध यज्ञ का रविवार को धूमधाम के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनों की अपार भीड़ उपस्थित थी। सारा इलाका मंत्रोचार एवं जयकार से गुंजायमान रहा। यज्ञ स्थल पर स्थापित देवी-देवताओं के सभी 151 मूर्तियों को क्षेत्र भ्रमण उपरांत सुरसर नदी के जल में विसर्जित कर दिया गया। यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ एसएसबी सी कंपनी घुरना के प्रभारी यशवंत सिंह व घुरना थानाध्यक्ष राज कुमार का भी बहुमूल्य सहयोग रहा।
0 comments:
Post a Comment