फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा आगनबाड़ी सेविका परिजनों पर लाठी चार्ज प्रकरण को ले सोमवार को सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेविकाओं के पुरुष परिजनों पर हुए लाठीचार्ज तथा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रमंडलीय संयोजक संजय झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीओ तथा एसडीपीओ की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा दर्ज मुकदमा को झूठा बताया गया। बैठक में मंगलवार से रविवार तक काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
प्रमंडलीय संयोजक श्री झा ने बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर पदाधिकारी द्वारा की गयी दमनात्मक कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इसी
मामले को लेकर आगामी छह मार्च को सेविकाओं की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में रंजना कुमारी, वीणा, मंजू, गुलशन परवीण सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी।
0 comments:
Post a Comment