फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को गणित विषय की परीक्षा ली गयी। शहर के सभी 12 केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
परीक्षा के दौरान एसडीओ जीडी सिंह व अन्य ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा कक्षों में जा कर आवश्यक जांच पड़ताल की। गौरतलब हो कि अनुमंडल मुख्यालय के 2 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 7200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस दौरान कदाचार के आरोप में अब तक 88 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है।
0 comments:
Post a Comment