बथनाहा (अररिया) : क्षेत्र के श्यामनगर में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर पटना से आये स्वामी वेदानन्द बाबा ने अपने प्रवचन में कहा सत्संग से शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा सभी बुराईयों का समाधान समाधि है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बुराईयों को त्यागने, सतसंग को अपनाने एवं मानव कल्याण कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर नेपाल के जनकपुर से आये शिवानन्द बाबा तथा मोती बाबा ने भी अपने प्रवचन से लोगों का ज्ञान वर्द्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन में विकास वर्मा, तिलकधारी लाल दास, डा. अजय वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अशोक गुप्ता, चन्द्रकिशोर साह, किसन दास, दिनेश मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment