Tuesday, March 1, 2011

साक्षरता महापरीक्षा को ले महिलाओं में उत्साह

अररिया  : आगामी 6 मार्च 2011 को पूरे देश में एक साथ आयोजित होने वाले बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। पंजीयन फार्म भरने के लिए प्रत्येक पंचायत के दो-दो सरकारी स्कूलों में भीड़ देखी जा रही है। अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत महाविद्यालय समौल, भदेश्वर एवं सिमराहा में सोमवार को बड़ी संख्या में नव साक्षर, अ‌र्द्ध साक्षर लोग पंजीयन के लिए इकट्ठा थे। वहीं जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवान पुर एवं मध्य विद्यालय भाग तूरकेली में भी रजिस्ट्रेशन के लिए इकट्ठा हुये। विदित हो कि मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, अक्षर दूतो, के आर पी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, साक्षरता कर्मी एवं पदाधिकारी महापरीक्षा की तैयारी में लगे हुये है। जिला शिक्षा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, मो. सच्जाद आलम, डीईओ दिलीप कुमार, साक्षरता के जिला सचिव प्रो. बी एन झा एवं केआरपी क्यू आलम ने नवसाक्षरों का आह्वान किया कि इस महापरीक्षा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

0 comments:

Post a Comment