Tuesday, March 1, 2011

विभिन्न कांडों में वांछित अपराधी गिरफ्तार


कुर्साकाटा(अररिया) :  चोरी, डकैती एवं लूटपाट के मामले में विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के नामजद फरारी सिकटी प्रखंड के खोरागाछ कठुआ निवासी सहीरूद्दीन उर्फ शेरू को शनिवार की रात कुर्साकाटा थाना पुलिस ने उसके ससुराल बलचंदा से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाश सिकटी, बरदाहा, बहादुरगंज, टेढागाछ एवं कुर्साकाटा थाना पुलिस को थी । गुप्त सूचना पर उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया। उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।

0 comments:

Post a Comment