कुर्साकाटा(अररिया), : सोमवार को प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन सभी पदों के लिए 321 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये। प्रखंड के तेरह पंचायतों में मुखिया पद के 67, सरपंच 30, समिति सदस्य 93, वार्ड सदस्य 67 एवं पंच सदस्य के लिए 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, सौरगांव के मुखिया मनोज सिंह, सीता देवी, किरण देवी, संजीत सिंह, नसीमा खातून आदि अनेकों लोगों ने अपना नामांकन दर्ज किया।
0 comments:
Post a Comment