अररिया : अररिया- आरएस मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के निकट सोमवार को बच्चों से लदे इस्टर्न पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी को तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे वह पलट गयी। इससे उस पर सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गये। गाड़ी पर 25 बच्चे सवार थे। हालाकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। बाद में आसपास के लोगों ने जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सबों का प्राथमिक उपचार किया। सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार इस्टर्न पब्लिक स्कूल की मैजिक वैन गीतवास से पचीस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। गाड़ी जैसे ही कोल्ड स्टोर के निकट पहुंची कि अनियंत्रित गति से आ रही एक ट्रैक्टर ने साइड लेने के क्रम मे उसे ठोकर मार दी जिससे वैन पलट गयी। गाड़ी पलटने से बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गयी। इस क्रम में कई बच्चों को हाथ व पैर आदि में चोटें आई हैं। जख्मी बच्चों में कमर शाहिद, ब्यूटी कुमारी, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार, जरियाब, ऐरमनाज, जरियात शमीम, सुलभ कुमारी, चांदनी, अंकुश, अंशी, राजा, लाली, गौरव आदि शामिल हैं। सबों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment