Sunday, April 24, 2011

जलजमाव वकाली शाह टोला वासी परेशान


बसैटी (अररिया) : बारिस हो जाये तो मोहल्ले वासी आपस में झगड़ने व तू-तू, मैं-मैं करना शुरू कर देते हैं। कभी-कभी तो हाथा पाई की भी नौबत आ जाती है। रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत के वार्ड 10 के वकाली शाह टोला में यह दिनचर्या बन गई है। हल्की बारिश होने पर मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घर-आंगन में रास्ते का पानी घुसना शुरू हो जाता है। और शुरू हो जाता है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर, फिर मारपीट। मोहल्ले वासी मो.अय्युब, मोहसीन, अहमद गाह, दाउद, मुनाफ आदि बताते हैं कि पिछले पंद्रह वर्षो से जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। चुनाव के समय जन प्रतिनिधि सड़क बनवाने व जल निकासी का झूठा आश्वासन देकर वोट बटोर लेते हैं। परंतु चुनाव जीतने के बाद वापस लौटकर नहीं आते हैं। इस मोहल्ले में अधिकांश लोग गरीब हैं तथा मजदूरी व भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं। सरकारी योजनाओं पर बिचौलिये हावी हैं। ग्रामीण उक्त मोहल्ले की सड़क पर मिट्टी भरायी व पानी निकासी की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment