Wednesday, April 11, 2012

फारबिसगंज विधायक समेत तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज


अररिया : फारबिसगंज के वर्तमान विधायक व उनके छोटे भाई समेत तीन लोगों के विरुद्ध मंगलवार को अदालत में एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें इंदिरा आवास की आवंटित राशि का फर्जी निकासी करने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने इस मामले की सुनवाई के लिए अपने पास रख लिया है।
उक्त मामला औराही चौरी टोला निवासी बोढ़नू मंडल ने दर्ज कराई है। इस मामले को केस नंबर 953सी/12 के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियोगी ने दायर मामले में विधायक पद्म पराग राय वेणु, उनके छोटे भाई अपराजित राय अप्पू तथा अहमदपुर निवासी अरसद मियां को भादवि की धारा 420, 406, 323 व 504/34 के तहत आरोपित किया है। आरोप है कि इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर अभियुक्तों ने उनसे एक हजार रुपये की अवैध उगाही कर ली, लेकिन आवास नहीं मिला। उसके नाम पर आवास राशि की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई है।

0 comments:

Post a Comment