नरपतगंज (अररिया) : मौसम के बदले मिजाज और बेमौसम की वर्षा का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। विगत शुक्रवार की ओलावृष्टि से किसान अभी उबरे भी नही थे कि सोमवार के रात्रि तेज हवा एवं मुसलाधार बारिस ने उनकी कमर ही तोड़ दी। इससे गेहूं की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। विगत शुक्रवार की ओलावृष्टि में गेहूं जहां गेहूं की बालियां टूट कर गिर गयीं, वहीं मक्के के पौधे भी खेत में टूट कर गिर पड़े। वहीं बेमौसम की बरसात से किसानों को तबाह कर दिया है जिससे उत्पादन पर निश्चय ही कुप्रभाव पड़ेगा।
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामप्रवेश यादव का कहना है ओलावृष्टि व तेज बारिश से किसानों की फसल 25 से 30 प्रतिशत तक प्रभावित हुई है।
0 comments:
Post a Comment