Sunday, June 17, 2012

गांवों में खसरे का संक्रमण


भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में खसरे का संक्रमण एक बार फिर तेज हो गया है। कम से कम दो दर्जन गांव खसरे से प्रभावित हैं।
प्रखंड के खजुरी, खुटहा बैजनाथपुर, धनेश्वरी, पैकपार, रघुनाथपुर, सिरसिया हनुमानगंज आदि पंचायतों खसरे का प्रकोप सबसे अधिक है। खसरा प्रभावितों में सर्वाधिक संख्या बच्चे व नवजात शिशुओं की है। कई गांवों में ग्रामीण आज भी खसरे को दैवीय कोप मानकर झाड़ फूंक व टोना टप्पर आदि में लगे हैं। जबकि चिकित्सा प्रभारी भरगामा सुखी राउत ने इसे संक्रामक रोग बताते हुए त्वरित चिकित्सा अपनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस रोग में साफ सफाई तथा चिकित्सकीय सलाह से रोगी को आसानी से बचाया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment