कुसियारगांव : जिले के अलग मार्गों पर विगत 24 घंटे के दौरान सड़क हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। तीन की स्थिति नाजुक रहने के कारण डा. अली हसन ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जख्मी में अररिया के गगन देव, संतोष कुमार खरहिया बस्ती, मनोज ठाकुर सुकसेना पलासी सहित अन्य शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment