Monday, June 18, 2012

कालाधन वापसी को लेकर ग्राम स्तर तक होगा आंदोलन: कमल


अररिया : कालाधन एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आगामी 9 अगस्त को होने वाली आंदोलन में ग्राम से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे। यह निर्णय पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान यात्रा के सदस्यों की बैठक में किया गया है। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम के सह राज्य प्रभारी अग्निवेश जी उपस्थित थे।
समिति के मीडिया प्रभारी राजेश जी के हवाले से कहा गया है कि उक्त आंदोलन की सफलता को लेकर ग्राम, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर तक के ईकाई का गठन किया जा रहा है। सभी ईकाई अपने-अपने स्तर से आंदोलन को सफल बनाने में सक्रिय रहेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष कमल नारायण यादव, भूटेश्वर सिंह, विवेकानंद यादव, शांति कुमारी, इंदु दीदी एवं बड़ी संख्या में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment