रानीगंज : प्रखंड के गुणवंती ग्रामवासी विजय किशोर राय के 14 वर्षीय पुत्र की मौत जोगबनी और बथनाहा स्टेशन के बीच चीतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर शुक्रवार को हो गयी। किशोर जोगबनी उच्च वि. में नवम वर्ग का छात्र था। जोगबनी जीआरपी पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment