जोकीहाट (अररिया) : सोमवार को हड़वा चौक के पूरब जहां सड़क दुर्घटना में एसबीआई हरदार ब्रांच के सहायक शाखा प्रबंधक आरबी साह की मौत हुई इसी के आसपास करीब एक वर्ष पूर्व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव निवासी प्रकाश कुमार झा (पुलिस सब इंस्पेक्टर) की भी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई थी। श्री झा बहादुरगंज थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को दुर्घटना के समय उपस्थित लोगों ने कहा कि ये जगह मनहूस है जहां इससे पहले भी एक बहादुर पुलिस अधिकारी को मौत ने अपनी चपेट में ले लिया।
0 comments:
Post a Comment