Tuesday, June 19, 2012

प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ के विरुद्ध भरी हुंकार


अररिया : जिला प्राथमिक संघ ने अररिया के वर्तमान डीईओ के विरुद्ध हुंकार भर दी है। पूर्व से घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत संघ के बैनर तले सोमवार को समाहरणालय परिसर में डीईओ के विरोध व 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया। इसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष नुनुमनी सिंह मौजूद थे।
घटना स्थल पर शिक्षकों ने डीईओ पर भ्रष्ट आचरण, निरीक्षण के नाम पर अवैध वसूली, शिक्षकों के हितार्थ का आरोप लगाया। शिक्षकों ने आक्रोशित लहजे में कहा कि अररिया के डीईओ निरंकुश तानाशाह की तरह कार्य करते हैं। धरना के पश्चात शिक्षकों की भीड़ जुलूस की शक्ल में इकट्ठा होकर डीएम कार्यालय के समक्ष नारे लगाये। साथ ही डीईओ के स्थानांतरण की अनुशंसा भेजने सहित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। शिक्षकों की भीड़ चांदनी चौक से सदर बाजार रोड होते हुए डीईओ कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने डीईओ के निरीक्षण प्रक्रिया को भक्षण करार दिया है। शिक्षक संघ के मांगों में मुख्य रूप से शिक्षकों के प्रधानाध्यापक, स्नातक कला, विज्ञान प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति, प्रकरण वेतनमान का लाभ, उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को एक अक्टूबर 2003 से वेतनमान का आदेश देने सहित कई मांगे शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment