जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट एवं महलगांव थाना से अलग-अलग मामलों में आठ वारंटी गिरफ्तार कर लिया गया। जोकीहाट थानाक्षेत्र के सिसौना गांव के मनोज यादव गोगरा से हासिम, अरतिया से जुनेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि महलगांव थानाध्यक्ष मनुप्रसाद ने टेकनी गांव के श्यामसुंदर विश्वास, रामानंद, पंकज विश्वास तथा महलगांव से शेख जुम्मन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 comments:
Post a Comment