फारबिसगंज (अररिया) : युवा जदयू नेता के साथ फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्टेशन चौक के समीप एसडीओ का पुतला फूंका। युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज एसडीओ श्री सिंह तथा अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीओ को अहंकारी व अव्यवहारिक बताया।
विदित हो कि एसडीओ पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के साथ शुक्रवार को दुर्व्यवहार करने तथा गिरफ्तार कर लेने की धमकी देने का आरोप है।
यह घटना उस वक्त घटी थी जब युवा जदयू नेता मैट्रिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को महिला कालेज के समीप सड़क से जा रहे थे। युवा जदयू नगर अध्यक्ष राज कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नगर अध्यक्ष रूपेश चौधरी, विकास केसरी, प्रिंस कुमार, राकेश, राजेश, गौतम, सोनू, विजय, अमजद खान, पप्पू, बंटी, लालू, राजदेव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment