Sunday, February 27, 2011

अभियान की सफलता को लेकर बैठक

अररिया : रविवार से आरंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया। बैठक में सिविल सर्जन ने डब्लूएचओ व यूनिसेफ द्वारा की गई तैयारी को नाकाफी बताते हुए कड़ी हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्लाईड पर उपलब्धि गिनाई जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर साठ प्रतिशत सुपरवाईजर क्षेत्र भ्रमण नहीं कर रहे हैं। जिससे मानिटरींग पर भी सवाल उठ रहे हैं। डा. सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि राजनीति व दबंगई करने वाले तथा कार्य नहीं करने वाले सुपरवाईजरों को तुरंत हटाया जायेगा। वर्तमान में जनगणना कार्यक्रम में लगाये गये आंगनबाड़ी सेविकाओं के विकल्प में शीघ्र ट्रेंड व्यक्तियों की सूची बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने वैक्सीन बाक्स का आईस रोजाना 12 बजे दोपहर में बदलने का सख्त निर्देश दिया है। बैठक के दौरान एसएमओ डा. अरुण कुमार पांडे ने स्लाईड के माध्यम से अभियान के एक्शन प्लान व तैयारी की जानकारी दी। मौके पर डीआईओ डा. राजेश कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. एसआर झा व डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसएमओ डा. जीएल शर्मा, एसएमसी परमानंद, आशा डीपीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा समेत कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, हेल्थ मैनेजर मौजूद थे

0 comments:

Post a Comment