Sunday, February 27, 2011

जिप सदस्य पद के लिए तीन पर्चे दाखिल

अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र सं.13 व 14 के लिए नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र सं.-14 से जिप सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। क्षेत्र सं.-14 के लिए पर्चा दाखिल करने वालों में लक्ष्मी देवी, बीबी तरन्नुम व रफीना शामिल हैं। इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम व सीपी सिंह ने दी। क्षेत्र सं.-14 जिप सदस्य पद के लिए शुक्रवार को वीमा साह, वीणा देवी व सुशीला देवी ने पर्चा दाखिल किया था। क्षेत्र सं.-13 अनारक्षित का खुलासा होने के बाद भी शनिवार तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

0 comments:

Post a Comment