Sunday, February 27, 2011

अपहृत लड़की डेढ़ माह बाद बरामद

पलासी (अररिया) : प्रखंड के ककोरबा गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व कथित रूप से अपहृत लड़की साहेबा निगार को पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाटकीय ढंग से अररिया से बरामद किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि उक्त लड़की को मेडिकल जांच हेतु शनिवार को अररिया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के नामजदों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सघन छापामारी कर रही है। गौरतलब हो कि इस बाबत अपहृत के पिता मो. अवेश आलम द्वारा पलासी थाना में बाण्डोव गांव के राजा सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड सं. 11/11 के तहत एक नामजद प्राथमिकी विगत 18 जनवरी को दर्ज करायी गयी थी।

0 comments:

Post a Comment