फारबिसगंज (अररिया) : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष के साथ फारबिसगंज के एसडीओ जीडी सिंह द्वारा कथित दुर्व्यवहार एवं धमकी मामले को लेकर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने अररिया जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। इसमें मामले की जांच व दोषी अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गयी है।
अपने आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि गत शुक्रवार को वे घर से बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में बस स्टैंड रोड के समीप एसडीओ ने मुझे बाजार जाने से रोका तथा गिरफ्तार कर लेने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस के जवानों ने लाठियां चलायी। जिससे उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी और उन्हें चोटें भी आयी। उन्होंने कहा कि इस घटना को एसडीओ द्वारा पूर्वाग्रह ग्रस्त होकर अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी पत्र द्वारा मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारियों को भेज दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment