फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत में गत दिनों एक बाल श्रमिक की संदेहास्पद मौत के बाद एक अन्य बाल श्रमिक को मुक्त करवाने के मामले को लेकर शनिवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने मुक्त कराये गये बाल श्रमिक सोनी पासवान व मृत श्रमिक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान टीम के पदाधिकारियों ने बाल श्रमिक के पिता लीला पासवान से भी बयान लिया। इस बाबत फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी ने बताया कि आरोपी गृह स्वामी उपेंद्र दास के विरूद्ध बाल श्रम अधिनियम अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए उन्हें नोटिस दे दी गयी है। वहीं कम मजदूरी के मामले में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत दावा पत्र अभियोजन दायर की प्रक्रिया चल रही है। टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कौशल किशोर रश्मि भी शामिल थे। गौरतलब हो कि गत शुक्रवार को सोनापुर पंचायत में घर में काम करने वाले एक बाल श्रमिक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी। इस मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के भाई के गृहस्वामी के भाई के घर से मुक्त करवाया था।
0 comments:
Post a Comment