Monday, April 25, 2011

रोजगार के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी का मामला दायर


अररिया : पटना के एक एनजीओ द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का झांसा देकर 53 लाख रुपये हड़प लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित जोगबनी थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी शिव शंकर सिंह ने संस्थान के अध्यक्ष, सचिव समेत सात लोगों के विरुद्ध अररिया की अदालत में 1555सी/10 दायर किया है। शिव शंकर सिंह ने अपने अधिवक्ता तपन बनर्जी के माध्यम से सीजेएम के यहां दायर मामले में कहा है कि जिले में शाखा खोलने, ट्रेनिंग देने वा लोगों को मासिक मानदेय पर नियुक्ति की बात कह उक्त एनजीओ ने करीब एक हजार बेरोजगारों से निर्धारित शुल्क लिया। परंतु किसी भी व्यक्ति को निर्धारित राशि का भुगतान नही किया गया।
अभियोगी ने उक्त संस्थान द्वारा अभियोगी के वेतन मद में तीन लाख तथा अन्य लोगों के वेतन मद में 50 लाख कुल 53 लाख राशि हड़प लेने का आरोप लगाया है। दायर मामले में वेभ जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सत्यजीत, सचिव सत्येन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अमरसिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सीमा कुमारी तथा गणेश प्रसाद को आरोपी बनाया गया है।

1 comment:

  1. its really very shocking...but what happaned to the youth of Araria..why they trust such NGO's all the time...the job oppertunity has become worst..Bihar Govt need to pay an extra attention for upliftment of North Bihar..

    ReplyDelete