Monday, April 25, 2011

सिकटी: 75 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट



अररिया/सिकटी: पंचायात चुनाव के द्वितीय चरण अंतर्गत सिकटी में रविवार को 70 से 75 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पुलिस ने बिना अनुमति वाहन चलाने व वोटिंग में बाधा पहुंचाने के आरोप में 32 लोगों को हिरासत में ले लिया तथा एक बोलेरो वाहन व एक मोटर साइकिल जब्त कर ली। इनमें एक जिप प्रत्याशी भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान समाप्ति तक सत्तर प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। वहीं, कई मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में लगे हुए ही थे। सैदपोखर में एक मतदान केंद्र पर ढाई सौ से अधिक वोटर लाइन में लगे हुए थे।
इधर, पुलिस ने बलवा गांव के बूथ न. 164 पर दूसरे के नाम पर वोट गिराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुल मिलाकर 32 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। बिना अनुमति के घूम रहे बोलेरो वाहन (बीआर 38 बी 5818) को जब्त कर लिया गया तथा उस पर सवार क्षेत्र सं. 15 की जिप प्रत्याशी फूलो देवी सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, बगैर अनुमति दोपहिया बजाज सीटी 100 पर बरदाहा थाना क्षेत्र में घूम रहे ताजुद्दीन अंसारी व वाहन चला रहे उनके पुत्र कुतुब उद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार होने वालों में ठेंगापुर के समिति प्रत्याशी सरयुग मंडल, आमगाछी के वीरेंद्र मंडल, सरपंच प्रत्याशी बिंदेश्वर मंडल सहित प्रत्याशी पति सुगन लाल ततमा, प्रदीप मिसिर व अन्य कई व्यक्ति शामिल हैं।
ठेंगापुर के मवि तीरा स्थित बूथ नं. 72 पर पर पुलिस कर्मियों द्वारा महिला मतदाताओं के साथ कथित दु‌र्व्यवहार के चलते मतदान में थोड़ी देर व्यवधान उत्पन्न हुआ। लेकिन अधिकारियों की पहल पर मामला शांत हो गया और मतदान कार्य शुरू हुआ।
चुनाव के दौरान डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण करते देखे गये। इस दौरान एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम एवं डीएसपी बदरे आलम, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब भी मतदान कार्य का निरीक्षण करते देखे गये।

0 comments:

Post a Comment