Sunday, April 24, 2011

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश अग्निपीड़ित


रानीगंज (अररिया) : बेलसारा गांव में गुरुवार को हुये अग्निकांड में अपना सब कुछ गंवा बैठे अग्निपिड़ितों के समक्ष जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गयी है। रोजमर्रा के सामानों से लेकर जमा नगदी पूंजी भी इस अग्निकांड में स्वाहा हो गया था। हालांकि प्रशासन की ओर से अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों फैमली किट, पोलिथिन एवं नकद सहायता राशि दी गई है। पीड़िता मसोमात मनीया देवी एवं मसोमात सोना देवी कहती है कि उनके पास राख के ढेर के सिवा कुछ नही है बचा है। प्रशासन से प्राप्त पोलिथीन को टांगकर रात गुजारने के अलावा और कोई चारा भी नहीं है। पीड़ित परिवारों में अन्य भरत यादव, योगेन्द्र यादव, वासुदेव यादव, राजेन्द्र यादव आदि के लगभग 55 हजार रुपये नकद जल गए। पीड़ित बताते है कि दिन रहने के कारण घर के सभी सदस्य मेहनत-मजदूरी करने खेतों में थे। पीड़ित स्त्री-पुरुष के पास पहने हुए कपड़ों के अतिरिक्त पहने को वस्त्र तक नही है।

0 comments:

Post a Comment