Tuesday, April 26, 2011

भक्ति किए बिना जीवन में कल्याण नही : प्रमोद बाबा


फारबिसगंज (अररिया) : अनुमंडल के फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर गांव में भवेश बाबा के स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय संतमत सत्संग के समापन के मौके पर मंगलवार को भागलपुर कुप्पा घाट से पधारे पूज्यपाद स्वामी श्री प्रमोद बाबा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति किए बिना जीवन में कल्याण नही हो सकता है। सत्संग ही कल्याण का रास्ता है। इस मौके पर मधेपुरा पुरैनी के बाबा सत्यनारायण ब्रह्माचारी, सुपौल कुसहर के महेन्द्र बाबा, पूर्णिया के विपिन बाबा, रानीगंज की साध्वी सुन्दरी ने अपने प्रवचन में सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में इसकी उपयोगिता का बखान किया। इस मौके पर पड़ोसी देश नेपाल सहित सीमावर्ती इलाके से आये हजारों भक्तों ने बाबा के आशिष वचन का पान किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रो. लखन लाल यादव ने की। कार्यक्रम के सफल संचालन में कलानंद यादव, डा. सत्यनारायण यादव, डा. मनोज यादव आदि ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

1 comment:

  1. ओह! एक बाबा से तो अभी छुटकारा मिला. देश कितने कितने बाबाओं को ढोने के लिए अभिशप्त है, पता नहीं.

    ReplyDelete