अररिया : मानव संसाधन विकास विभाग ने जिले के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा के विरुद्ध योजना संचालन में कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के आरोप में प्रपत्र क गठित कर दिया है। योजना के राज्य निदेशक राहुल सिंह ने श्री शर्मा पर गठित किये गये प्रपत्र क में नियमानुसार विद्यालयों में एक माह का खाद्यान्न व परिवर्तन मूल्य का बफर स्टोक नहीं रखने का आरोप लगाया है। निदेशक ने यह भी कहा है कि विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने 29 जनवरी को रानीगंज के मध्य विद्यालय संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 24 दिसंबर 10 से ही एमडीएम बंद पाया था। एमडीएम निदेशक श्री सिंह ने आरोप में यह भी जिक्र किया है कि रानीगंज बीईओ द्वारा प्रखंड के 75 विद्यालयों में परिवर्तन मूल्य मद में राशि की मांग की थी। लेकिन एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी श्री शर्मा बफर स्टोक उपलब्ध कराने में पूर्णत: विफल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment