Sunday, May 15, 2011

नरपतगंज बाजार की सड़क गढ्डे में तब्दील


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज बाजार की मुख्य सड़क जो महावीर चौक से नरपतगंज प्राथमिक उपचार केन्द्र को जाती है उस सड़क की स्थिति नरकीय बन गई है। इस सड़क पर इतने गढ्डे हो गए हैं कि बारिश होने के बाद गढ्डे में पानी भर जाता है और सड़क होकर जाने वालों को उस गढ्डे का पता नहीं चलता और उस गड्ढ़े का शिकार होना पड़ता है। सड़क किनारे बसे दुकानदारों का कहना है कि यह सड़क नरपतगंज बाजार की मुख्य सड़क है। लोगों का कहना है कि अगर सड़क किनारे बने नाले को अच्छी तरह साफ करवाया जाए तो इस प्रकार की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि इस नाली की सफाई बनने के बाद अबतक कभी हुई ही नही है।
दुकानदार नरेश भगत, रमेश भगत, श्याम सुन्दर ठाकुर, मनोज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राम प्रवेश भगत, चंदन चटर्जी, गौरी शंकर अग्रवाल, संतोष कुमार यादव, नन्द कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, मनोरंजन सिंह, विभूति ंिसह, पिंटू पटवा, अमित अग्रवाल, डा. राज कुमार राय, सानू भगत, हिमांशु शेखर, कमल देव, गगन देव, डा. दिलीप कुमार दास आदि ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत तथा नाली की सफाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment