Sunday, May 15, 2011

छह प्रखंड पीओ से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण


अररिया : पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने के कारण लंबे अर्से बाद शनिवार को डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में मनरेगा की समीक्षा की। बैठक में सिर्फ अररिया, फारबिसगंज व सिकटी के मनरेगा पीओ उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में रानीगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी बिना किसी सूचना के मुख्यालय से गायब पाए गए। श्री सरवणन ने आक्रोशित होकर अनुपस्थित पलासी, कुर्साकांटा, जोकीहाट, भरगामा, रानीगंज, नरपतगंज प्रखंड के पीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य करने वाले सभी कर्मी अपनी आदतों को सुधारे, अन्यथा चुनाव बाद उन्हें बख्शा नही जाएगा। डीएम ने एमआईएस इंट्री के धीमी रफ्तार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में 21 मई तक इंट्री का कार्य पूर्ण कर लें। डीएम ने कहा कि 21 मई तक जिस पंचायत का इंट्री नहीं दिखेगा वहां के पीआरएस व संबंधित पीओ को किसी भी सूरत में माफ नही किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment