Tuesday, June 19, 2012

काव्य गोष्ठी


फारबिसगंज: सोमवार को द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में क्षेत्र के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की पुण्य तिथि पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कर्नल दत्त ने किया।
इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में भाग लेते हुए उमाकांत दास, मांगन मिश्र मार्तण्ड, डा. अनुज प्रभात, हेमंत यादव, जगत नारायण दास, रघुनंदन प्र. शर्मा, मोहन लाल मेहता, सुनील दास आदि ने एक के बाद एक स्वरचित कविताओं का पाठ कर खूब तालियां बटोरी।

0 comments:

Post a Comment