अररिया : स्थानीय पनार नदी किनारे वार्ड नं. 23 में मुक्तिद्याम योजना के तहत बनाए गए छह शय्या वाले आधुनिक शवदाह गृह भवन के गुणवत्ता की जांच होगी। जांच का आदेश डीएम एम. सरवणन ने दिया है। डीएम श्री सरवणन ने जांच के लिए पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तथा एमडीएमप्रभारी पदाधिकारी को नामित किया है। डीएम द्वारा जारी पत्र के अनुसार अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने शवदाहगृह निर्माण में काफी अनियमितता बरतने व भवन की जीर्ण-शीर्ण स्थिति के बारे में रिपोर्ट दी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी का गठन किया। उल्लेखनीय है कि शवदाह घर अब तक चालू नही हो पाया है।
0 comments:
Post a Comment