अररिया, : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर पटेगना के समीप सोमवार को सवारी गाड़ी पलटने से एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है, जबकि दो लोगों को कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी संख्या बीआर 11डी-5647 सवारी लेकर अररिया से कुर्साकांटा जा रही थी। पटेगना पोखर के समीप कुर्साकांटा से अररिया की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी से साइड लेने के क्रम में सवारी पलटी खा गयी। घटना की सूचना मिलते ही ताराबाड़ी पुलिस ने पटेगना पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की।
0 comments:
Post a Comment