Sunday, February 27, 2011

बैठक में संगठन की भूमिका पर चिर्चा

अररिया : विभिन्न मुद्दों को ले स्थानीय तेरापंथ भवन प्रांगण में शनिवार को जन जागरण शक्ति संगठन की दो दिवसीय आम सभा की शुरूआत हुई। सभा की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल खेत मजदूर समिति के संयोजिका अनुराधा तलवार ने की। आम सभा में जन जागरण शक्ति संगठन को ट्रेड यूनियन की प्रक्रिया एवं नियमावली पर चर्चा कर इसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस सभा में 01 अप्रैल 2010 से 17 फरवरी 2011 तक का वार्षिक अकाउंट प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2011 के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं आसन्न पंचायत चुनावों में संगठन की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में आगामी मजदूर मेला की तैयारी के साथ हीं किरासन तेल, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित इंदिरा आवास का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया गया। आयोजित आम सभा का संचालन संगठन की संयोजिका कामायनी स्वामी ने किया। इस अवसर पर, आशीष रंजन, डा. बासुकी नाथ झा, रंजीत, शिवनारायण, जीतेन, अरविन्द, अरुण यादव, रजत यादव समेत कटिहार व अररिया जिला के तकरीबन 50 पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों मजदूर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment