Sunday, February 27, 2011

तीसरे दिन: 46 प्रत्याशियों ने किये पर्चे दाखिल


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 46 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिये अपने पर्चे दाखिल किये। इसमें मुखिया पद के लिए 3, वार्ड सदस्य 30 पंचायत समिति सदस्य 4 सरपंच पद के लिए एक एवं पंच के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया।
कमलदाहा पंचायत से मुखिया पद के लिए रेखा देवी व लीला देवी एवं जागीर परासी पंचायत से रामानन्द झा ने पर्चे दाखिल किये। समिति सदस्य पद के लिए डुमरिया पंचायत से निजाम अंसारी, जागीर परासी से संजय कुमार मिश्र, लैलोखर से मो. निजाम उद्दीन, कुआड़ी से लक्ष्मी साह ने नामांकन दर्ज किया। सरपंच पद के लिए कमलदाहा पंचायत से अरशदी ने पर्चा दाखिल किया।

0 comments:

Post a Comment